सरगुजा
अम्बिकापुर, 27 अगस्त। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को मैनपाट जनपद के कुनिया गौठान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गोठान में आम के पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं और ग्रामवासियों ने भी गोठान में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री भगत ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश राशन दुकानों से राशन की उपलब्धता तथा बिजली की समस्या की भी जानकारी ली। इसके पश्चात मंत्री श्री भगत ने ग्राम पैगा के भू स्खलन क्षेत्र का भ्रमण कर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को भूस्खलन से हुई क्षति का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात हाथी प्रभावित क्षेत्र बरडांड का भी दौरा कर प्रभावितां से भेंट कर उनकी समस्या से अवगत हुए और मुआवजा राशि हेतु प्रकरण तैयार करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके पूर्व मंत्री श्री भगत ने माँ महामाया हवाई अड्डा के उन्नयन कार्य का भी निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को तीव्र गति से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।


