सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अगस्त। शनिवार को अंबिकापुर नगर के सर्किट हाउस में आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का वादा सिर्फ होर्डिंग्स तक सिमट गया है।
धरातल पर किसी को रोजगार नहीं दिया गया। एक भी नौजवान को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। नरवा घुरवा बाड़ी व गौठान अनियमितता का अड्डा बना हुआ है। कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। आमजन आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है। छत्तीसगढ़ के लोग चाह रहे हैं कि दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी ईमानदार सरकार बने।
श्री हुपेंडी ने कहा कि कांग्रेस सरकार को लगभग 4 साल हो गए, इनके द्वारा किया गया 36 वादा पूरी तरह फेल हो गया है। दस लाख को रोजगार देने की बात कही थी, पर एक को भी काम नहीं मिला। किसान आज परेशान हैं, आदिवासी आंदोलन करने मजबूर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान लगातार चला रही है। जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 20 हजार गांव तक जाने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 12 हजार गांव तक आम आदमी पार्टी पहुंच चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की है कि उन्हें आर्थिक सहयोग करें,वह जनता के पैसे से ही चुनाव लड़ेंगे बाकी राजनीति पार्टियां पूंजीपतियों के सहारे चुनाव लड़ती हैं।


