सरगुजा

सरगुजा की आदिवासी बेटी डॉ. रेणुका को मिसेज एशिया में गोल्ड कैटेगरी का खिताब
27-Aug-2022 8:11 PM
सरगुजा की आदिवासी बेटी डॉ. रेणुका को मिसेज एशिया में गोल्ड कैटेगरी का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 अगस्त।
सरगुजा आदिवासी अंचल क्षेत्र के लिए जाना जाता है, यहां की एक आदिवासी बेटी ने मिसेज एशिया में गोल्ड कैटेगरी का खिताब जीतकर सरगुजा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के पटल पर अंकित किया है।

पेशे से डॉक्टर रेणुका मास केरकेट्टा ने बताया कि ईनिग्मा के तरफ से अंतरराष्ट्रीय ओपन सौन्दर्य प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुआ था, जिसमें मिस और मिसेज कैटगरी में 25 लोगों के बीच प्रतियोगिता थी। ओपन सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिसेज एशिया में गोल्ड कैटगरी का खिताब मिला है।

डॉ. रेणुका मास केरकेट्टा, मिसेज एशिया ने कहा कि आदिवासी एक ऐसी जनजाति है, जिसके रंग रूप की बनावट ही अलग होती है,जिस पर नकारात्मक सोच आपकी सफलता को बाधित कर सकती है।

डॉ. रेणुका  का कहना है कि अपनी पर्सनालिटी को निखार कर सबके सामने प्रस्तुत करना चाहिए। अपनी तुलना किसी से न करें,बल्कि सपने देखें और सपनों को पूरा करने का प्रयास करें।

सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिसेज एशिया बनने के बाद अपनी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 47 साल की उम्र में मिसेज एशिया और अब मिसेज यूनिवर्स की तैयारी युवाओं के लिए मिसाल है।


अन्य पोस्ट