सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,26 अगस्त। सरगुजा कलेक्टर, एसपी तथा एसडीएम सीतापुर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके द्वारा अध्यापक के अध्यापन की शैली का अवलोकन किया, साथ ही बच्चों से अंग्रेजी पढऩे को कहा। बच्चों के द्वारा आसानी से अंग्रेजी पढ़ कर सुनाया गया। जिस पर कलेक्टर एवं एसपी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके पश्चात 10वीं की क्लास में गये, जहाँ संस्कृत के व्याख्याता द्वारा अध्यापन करवाया जा रहा था. अध्यापक एवम बच्चों के द्वारा पढ़े जा रहे लय के साथ धारा प्रवाह संस्कृत से काफी खुश हुए तथा शिक्षक एवं बच्चों से पुन: पढऩे की बात कही। इसके पश्चात 11वीं के कला संकाय के बच्चों के बीच पहुँचे, जहाँ बच्चो से आईएएस एवं आईपीएस का फूल फार्म पूछे तथा वर्तमान में कार्यरत सरगुजा कलेक्टर एवं एसपी का नाम पूछे। छात्र सालिक खलखो एवम हिमांसीयूश लकड़ा ने आईएएस एवम आईपीएस का फूल फार्म बताया, साथ ही वर्तमान में कार्यरत सरगुजा जिले के कलेक्टर एवम एसपी का नाम भी बताया।
बच्चों के द्वारा पहली महिला आईपीएस किरण बेदी का भी नाम बताया। जिस पर अधिकारियो ने प्रसन्नता जाहिर किया और उन बच्चों के साथ फ़ोटोग्राफी भी कराया, साथ ही कलेक्टर के द्वारा टॉफ़ी भी वितरित किया गया। समस्त सँस्था में कार्यरत स्टॉफ के साथ फ़ोटो भी खिंचवाए।
स्टॉफ से कहा गया कि आप लोग अच्छा मेहनत कर रहे हैं और ऐसे ही मेहनत करते रहिए, हम आप लोगों से पुन: मिलने आएंगे और फोटो खिचवायेंगे। अधिकारियों के द्वारा नवीन निर्माणाधीन हायर सेकंडरी स्कूल पेटला भवन के घटिया निर्माण कार्य के साथ कार्य में लेट लतीफी को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया। तत्काल कार्य पूर्ण कराने हेतु पीडब्लूडी के अधिकारियों को अल्टीमेटम भी दिया।


