सरगुजा

कट्टा दिखाकर लूट, झारखंड का एक गिरफ्तार
25-Aug-2022 8:52 PM
कट्टा दिखाकर लूट, झारखंड का एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 अगस्त।
कट्टा दिखाकर लूटपाट करने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने झारखंड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, दो अन्य लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रामसाय निवासी घघरी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जून को रात्रि में तीन व्यक्तियों द्वारा घर घुसकर कट्टा दिखाकर घर की पेटी में रखा चांदी का हसुली, नगदी 5 हजार रू. एवं अन्य समान लूटकर भाग गए हंै। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी गांधीनगर एवं गठित विशेष टीम के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सायबर सेल से तकनीकी ज्ञान के आधार पर संदेही की धरपकड़ की गई। पूछताछ करने पर अपना नाम रतन लकड़ा निवासी भण्डरिया का होना बताया एवं लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी प्रमोद बादी एवं देवब्रत गिरी के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया।

आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, एवं प्रकरण में शामिल अन्य 2 आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट