सरगुजा

पावर लिफ्टिंग में महेंद्र को गोल्ड, सब-जूनियर वर्ग में हिमांशु को सिल्वर
24-Aug-2022 8:09 PM
पावर लिफ्टिंग में महेंद्र को गोल्ड, सब-जूनियर वर्ग में हिमांशु को सिल्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अगस्त।
अम्बिकापुर के दो युवकों ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सरगुजा का नाम रौशन किया है। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में महेंद्र प्रकाश नायक ने गोल्ड मेडल तो वहीं सब-जूनियर वर्ग में हिमांशु सिंह ने सिल्वर मेडल जीतकर सरगुजा अंचल को गौरवान्वित किया है।

जांजगीर चांपा में नेशनल सलेक्शन ट्रायल के लिए पांचवां राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में शहर के जीएस फिटनेस जिम से महेंद्र प्रकाश नायक और हिमांशु सिंह ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जहां जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महेंद्र प्रकाश नायक ने 185 किलो वेट पावर लिफ्टिंग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता तो वहीं सब-जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हिमांशु सिंह ने 175 किलो वेट पावर लिफ्टिंग कर सिल्वर मेडल जीता है। वहीं दोनों युवा नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं।


अन्य पोस्ट