सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 अगस्त। ग्राम पंचायतों केवरा के तहसील कार्यालय के बगल में कृष्ण कुंज उद्यान का जनपद उपाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा भूमिपूजन किया गया।
लखनपुर विकासखंड के के अंतर्गत और नगरीय क्षेत्र में शासन के मनसा अनुरूप कृष्ण कुंज वृक्षारोपण कर उद्यान स्वरूप विकसित का किया जाना था, परंतु नगरीय क्षेत्र में लगभग 1 एकड़ शासकीय भूमि नहीं मिल पाने के कारण ग्राम पंचायत केवरा के तहसील कार्यालय और शासकीय आवास बिल्डिंग के सामने को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज का भूमिपूजन जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव और नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत और वन विभाग तथा राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास के कारण स्थल चयन किया गया तथा कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण कुंज का भूमिपूजन कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू,मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, वीरेंद्र सिंह देव, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे, पार्षद रमेश जायसवाल, अशफाक खान, पवन राम, गप्पू खान, शैलेंद्र गुप्ता, नरेंद्र पांडे, शशि पांडे, राम, शिव राम द्विवेदी, मुकेश सिंह, मकसूद हैद, वन विभाग से रेडियो बृजेश ठाकुर, रेंजर सूर्यकांत सोनी, नगर पंचायत से सीएमओ प्रभाकर शुक्ला, इंजीनियर अशोक सिंह, राजस्व विभाग से तहसीलदार गरिमा ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


