सरगुजा
अर्पण एक उम्मीद अभियान के तहत 14 को मालिकों को सौंपेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 4 अगस्त। बतौली पुलिस ने बाइक चोरी के दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। सरगुजा पुलिस की अभिनव पहल अर्पण एक उम्मीद अभियान के तहत 14 अगस्त को वाहन मालिकों को वाहन सुपुर्द किये जाएंगे।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बतौली चौक के आसपास दिखे हैं, तत्काल संदेहियों की घेराबंदी कर पूछताछ किया गया, जो अपना नाम दीपक प्रजापति एवं करमदेव घसिया साकिन लुण्ड्रा का होना बताया।
संदेहियों के कब्जे से 2 मोटर सायकल पाये जाने पर धारा 91 जा. फौ. का नोटिस देकर वाहन के वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो संदेहियों द्वारा वाहन का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सरगुजा पुलिस की अभिनव पहल अर्पण एक उम्मीद अभियान के तहत 14 अगस्त को वाहन मालिकों को पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में वाहन सुपुर्द किये जाएंगे।


