सरगुजा

दीवार पर लिखा-कर्ज नहीं लेना चाहिए और लगा ली फांसी
31-Jul-2022 8:06 PM
दीवार पर लिखा-कर्ज नहीं लेना चाहिए और लगा ली फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 31 जुलाई।
थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड- 9 में किसान और होटल व्यवसाई ने शनिवार की शाम अपने पुराने घर के डेयरी फार्म में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

मृतक रामसनेही साहू (50 वर्ष) के द्वारा मार्केट से लोगों से कर्ज स्वरूप लाखों रुपए उधार लिया गया था, जिसका दबाव झेल नहीं पाने और उक्त राशि को दिए गए लोगों को समय पर नहीं देने के कारण आत्महत्या करना बताया जा रहा है, वहीं आत्महत्या करने से पहले राम सनेही साहू ने दीवार पर लिखा था कि कर्ज लेकर काम नहीं करना चाहिए।

बताया जा रहा है कि मृतक के छोटे भाई के पुत्र की लगभग एक माह पूर्व सडक़ हादसा में मौत हो गई थी, उसका भी सदमा लगा था। दीवार पर यह भी लिखा गया था कि मैं मिंटू के पास जा रहा हूं।  उनकी अंतिम यात्रा में आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट