सरगुजा

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे 75 लाख की ठगी, 2 गिरफ्तार
30-Jul-2022 8:02 PM
सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दे 75 लाख की ठगी, 2 गिरफ्तार

   सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की थी ठगी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 जुलाई।
सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 75 लाख रुपए की ठगी पर त्वरित कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शैलेंद्र राजवाड़े के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि मुझसे एवं मेरे परिचय के लोगों से सरकारी नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर नगद एवं किश्तों में लगभग 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी किया गया है, घटना की गंभीरता पर संज्ञान लेकर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा था। साइबर सेल के द्वारा एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी मृगांक सिन्हा एवं अमित पैकरा को पकडक़र थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में कई लोगों के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है ठगी के शिकार हुए आम नागरिक घटना की जानकारी सरगुजा पुलिस से अवगत करा सकते हैं।

साथ ही सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर धोखाधड़ी का शिकार ना होवे एवं ऐसे प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना सरगुजा पुलिस को प्रदान करें।


अन्य पोस्ट