सरगुजा

110 आवारा पशु कांजी हाउस में किए गए बंद
23-Jul-2022 8:40 PM
110 आवारा पशु कांजी हाउस में किए गए बंद

अम्बिकापुर, 23 जुलाई। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के अंतर्गत शहर की सडक़ों में घूम रहे आवारा पशुओं को काउ कैचर के माध्यम से सुरक्षित तरीके से पकडक़र कांजी हाउस में बंद करने व उसकी नीलामी की कार्यवाही की जा रही है।

 नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा रिंग रोड एवं अन्य मुख्य मार्गों में घूम रहे आवारा मवेशियों को नियमित रात्रि में अभियान चलाकर पकड़ा जा रहा है। इस वर्ष अप्रैल माह से अब तक 110 आवारा मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में बंद किया गया है।

नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पालतु पशुओं को विभिन्न मार्गों में अनावश्यक विचरण हेतु न छोड़ें। मार्गों में मवेशी होने पर दुर्घटना के कारण बनते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समझाइश का पालन नहीं किया जाता है तो उन पर भविष्य में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। ज्ञातव्य है कि विगत दिवस 11 आवारा मवेशी को पकडक़र कांजी हाउस में बंद किया गया।


अन्य पोस्ट