सरगुजा
पूर्व सरपंच पर कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जुलाई। अंबिकापुर विकासखंड अंतर्गत खैरबार में शौचालय के निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है, वहीं अब ग्रामीणों पर दबाव बनाकर शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत राशि की मांग की जा रही है।हितग्राहियों व ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग शासन-प्रशासन से की है।
हितग्राहियों का आरोप है कि पूर्व सरपंच द्वारा 2021-22 में निर्मित नवीन शौचालय की पुराने शौचालय को रंग-पेंट कर नए शौचालय के रूप में तब्दील किया गया है। अंबिकापुर विकासखंड से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित खैरबार में 2015-16 में बनाए गए शौचालय को 2021-22 का दिखा कर हितग्राहियों के खाते में शौचालय निर्माण की राशि डाल दी गई, वहीं अब हितग्राहियों से राशि निकाल कर देने का दबाव बनाया जा रहा है।
खैरबार की हितग्राही सुशीला शर्मा, प्रिया गढ़वाल का आरोप है कि पूर्व सरपंच ने पुराने शौचालय के सामने रंग पेंट कर दिया और अब हितग्राहियों के खाते में आई राशि को अपना बताकर निकाल कर देने का दबाव बना रहे हैं।
जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित खैरबार में शौचालय निर्माण में हो रहे अनियमितता पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने जानकारी नहीं होने का हवाला देकर मामले की जांच कराने की बात कही है।


