सरगुजा

खाद संकट के निराकरण के लिए भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
22-Jul-2022 8:26 PM
खाद संकट के निराकरण के लिए भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,22 जुलाई।
किसानों को हो रही खाद संकट के तत्काल निराकरण के लिए भाजपा ने शुक्रवार को प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में बताया गया कि छग कृषि प्रधान राज्य है औरभूपेश सरकार किसानों को जिस प्रकार किसानी कार्यों के प्रारंभिक चरण में प्रताडि़त कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। एक किसान खेती प्रारम्भ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहा से खाद व कर्ज लेता है व खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करता है। किन्तु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं कियें जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा में वह प्राइवेट संस्थानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर हंै। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है।

भाजपा ने मांग की कि प्रदेश में रासायनिक खाद की कमी को दूर कर किसानों को सोसायटियों के माध्यम से पर्याप्त डीएपी व यूरिया प्रदाय किया जाए।सरकार के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद हो। कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र में 2 साल का बोनस देने का वादा किया था। किसानों को 2 साल का लम्बित बोनस प्रदान करें।किसानों को पूर्व के भाजपा सरकार में मिलने वाली सब्सिडी वाली योजनाएं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बंद कर रखी है, जिसे प्रारम्भ किया जावे। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता मधुसूदन शुक्ला,विश्व विजय सिंह तोमर सहित अन्य लोग मौजूद थे।


अन्य पोस्ट