सरगुजा
अम्बिकापुर,22 जुलाई। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान महाभियान में 20 जुलाई को सर्वाधिक 180 यूनिट शिक्षा विभाग द्वारा रक्तदान किया गया। 88 यूनिट रक्तदान के साथ गैर सरकारी संस्थाए दूसरा सर्वाधिक रक्तदान करने वाला संस्था बना। बुधवार को देर रात आये रक्तदान महाअभियान के अंतिम आंकड़े के अनुसार कुल 474 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा 180, अशासकीय संस्था द्वारा 88, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 52, पंचायत एवं ग्रामीण विकास 36, राजस्व विभाग 34, पुलिस 31, महिला एवं बाल विकास एव बैंक 10 -10 आदिवासी विकास विभाग 5 तथा आम जनो के द्वारा 28 यूनिट रक्तदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि जिले के ब्लड बैंको में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता कराकर जरूरतमंदो को समय पर रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 20 जुलाई को रक्तदान महाभियान चलाया गया। अभियान में शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ सहित आम जनो ने भी स्वेच्छा से रक्त दान कर अभियान के सहभागी बने।


