सरगुजा
लखनपुर,21 जुलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों व शासकीय कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
सर्वप्रथम नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता राजेश अग्रवाल नेे रक्तदान किया। इसके पश्चात दिनेश साहू, सीएमओ प्रभाकर शुक्ला, नगर पंचायत इंजीनियर अशोक सिंह, लेखापाल विद्यासागर चौधरी तथा शिक्षा विभाग से बीईओ सूरज प्रताप सिंह, राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक आलोक भगत सहित अधिकारियों के द्वारा रक्तदान किया गया और कराया गया।रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। सुबह 10 बजे से रक्तदान प्रारंभ किया गया था और शाम 4 बजे तक 33 यूनिट लोगों ने रक्तदान किया गया।
इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से अंबिकापुर से आई डॉ. शारदा भगत तथा बी एम ओ डॉ. पीएस मार्को,पीएस केरकेटा एम ओ, सुरेंद्र साहू,जितेंद्र वर्मा, अनिल तिर्की,श्रीमती नागवंशी, साधना लाकड़ा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।


