सरगुजा

एनएच पर खड़ी बस से डीजल की चोरी
21-Jul-2022 8:55 PM
एनएच पर खड़ी बस से डीजल की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,21 जुलाई।
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग में लखनपुर जजगा के पास एनएच पर खड़ी बस से डीजल की चोरी हो गई।

बुधवार को गुप्ता बस ट्रैवल्स जो कि बलंगी से रायपुर जाने वाली थी, खराब होने के कारण बस को जजगा मोड़ के पास खड़ीं कर ड्राइवर व कंडक्टर बस में ही सो रहे थे, तभी अज्ञात डीजल चोर गिरोह द्वारा बस की डीजल टंकी से ढाई सौ लीटर डीजल चोरी कर रफूचक्कर हो गया।

 बस चालक पंचू राजवाड़े और कंडक्टर बृजेश दुबे ने बताया कि बस खराब होने के कारण जजगा मोड़ में खड़ा कर हम लोग सोए हुए थे, बुधवार के मध्य रात्रि 1 से 3 के मध्य अज्ञात चोरों के द्वारा ढाई सौ लीटर डीजल चोरी चोरी कर ली गई।

गौरतलब बात यह है कि लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर के नवापारा और जजगा में डीजल चोरी की कई वारदात हो चुकी हैं पर पुलिस आरोपियों को पकडऩे में अभी तक सफल नहीं हो पाई है।

इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा से पूछे जाने पर बताया कि डीजल चोरी की घटना हो रही है, परन्तु पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग लगातार बढ़ाई गई है और नई टीम गठित कर अज्ञात डीजल चोरों के खिलाफ पकड़ कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट