सरगुजा
प्रतिभागियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा
अम्बिकापुर,19 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि 75वीं वर्षगांठ के ठीक 75 सप्ताह पहले 12 मार्च 2021 को सुखद और देश के आत्मसम्मान के कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत किया गया है। 15 अगस्त 2021 को 75वीं स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया गया। हम भारतवासी 15 अगस्त 22 को आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे।
अजय चतुर्वेदी ने बताया कि देशभक्ति थीम पर आधारित प्रतियोगिता में देशभक्ति एकल गीत, सामूहिक गीत, एकल नृत्य सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली, चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता भी रखा गया है। आजादी का अमृत महोत्सव पर सद्भावना दौड़ के अंतर्गत 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक और भाला फेंक प्रतियोगिता, टीम गेम के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल और क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय के 9वीं से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थियों को चार दल में विभक्त कर शिक्षकों को प्रभारी बनाया गया है।
प्राचार्य निशा तिवारी ने कहा कि सभी विद्यार्थी आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा को निखारें।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागियों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।


