सरगुजा
अम्बिकापुर,19 जुलाई। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरगवां, वि.खं.अम्बिकापुर, जिला सरगुजा में स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुलाब खेस, अधीक्षिका कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरगवां के द्वारा स्वच्छता के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
अशोक सिंह बी.पी.ओ.साक्षरता के द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में बताया गया। एम. सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ एवं संकल्प दिलाया गया तथा स्वच्छता के बारे में बताते हुए आत्मनिर्भर बनने हेतु कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण संबंधित जानकारी प्रदान की, साथ ही स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता काराया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आशा कुजूर द्वितीय स्थान पर रबिना तिर्की, साक्षी लकड़ा, तृतीय स्थान तनिस्ता, वन्दना तथा चित्रकला प्रतियोगिता पर प्रथम स्थान पर मुनिता नगेसिया,मरियम लकड़ा द्वितीय स्थान पर पूर्वी सिंह, संजना, ईशा तिग्गा, नीलिशर एवं तृतीय स्थान पर ज्योति खाखा, तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या चौबे रहे।
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के समस्त स्टॉफ, सीमा गुप्ता, चन्द्र प्रभा, मिताली गुप्ता, अनुराधा जायसवाल आदि उपस्थित थे।


