सरगुजा

सावन सोमवार के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़
18-Jul-2022 8:28 PM
सावन सोमवार के पहले दिन शिवालयों में उमड़ी भीड़

हर-हर महादेव की गूंज से भक्तिमय हुआ माहौल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 जुलाई।
हल्की बारिश के बीच सावन के पहले सोमवार को नगर के शिवालयों में सुबह से ही श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। व्रती महिलाएं शिवालयों में पहुंचीं और जल, दुग्ध, शहद, घी, दही, बेलपत्र, फल से अभिषेक करके सुख-समृद्घि की कामना की।

कई भक्त कांवर में जल लेकर बाइक व अन्य साधनों से कैलाश गुफा, शिवपुर सहित जिले के अन्य धामों की ओर अलसुबह ही रवाना हो गए थे। सावन सोमवार को लेकर शिव भक्तों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था।

सावन मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होता है। हर किसी को सावन मास का इंतजार रहता है। सावन मास से ही व्रत और त्यौहारों का दौर शुरू हो जाता है। सावन मास के पहले सोमवार को शिवालयों में शिवभक्तों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। सुबह हल्की बारिश के बाद भी शिव भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे शिवालयों में पहुंचकर पूजा-अर्चना में डटे रहे। महिलाएं सुबह से ही बेलपत्र व पूजन सामग्रियों से भरी थाली में लेकर शिवालयों की ओर पहुंचीं।

दोपहर बाद तक अभिषेक के लिए महिलाओं के पहुंचने का दौर जारी था। नगर के पुलिस स्थित शंकर मंदिर, शंकरघाट शिव मंदिर, वनदेवी मंदिर स्थित शिव मंदिर,बौरीपारा शिव मंदिर, सत्तीपारा, जिला न्यायालय के पीछे स्थित रामेश्वर मंदिर, खैरबार रोड घुटरापारा शिव मंदिर, नमनाकला, मां दुर्गा शक्तिपीठ में स्थित शिव मंदिर, आईटीआई के पीछे सहित शहर के प्रमुख शिवालयों में पहले सावन सोमवार को श्रद्घालु पहुंचे और भगवान भालेनाथ की पूजा-अर्चना की। जगह-जगह जलाभिषेक, रूद्राभिषेक का आयोजन चलता रहा।  24 जुलाई को कांवरियों की कैलाशगुफा पदयात्रा होगी। कांवरियां सेवा संघ के द्वारा शिव भक्तों की कांवरयात्रा के लिए इस दौरान विशेष व्यवस्था की जाएगी।

 


अन्य पोस्ट