सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 15 जुलाई। कृषि उपज मण्डी समिति कुसमी के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को स्थानीय मण्डी प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा, जपं अध्यक्ष हुमन्त सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों सहित क्षेत्र के किसानों की उपस्थिति में अतिथियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कृषि उपज मण्डी के नवनियुक्त अध्यक्ष बालेश्वर राम, उपाध्यक्ष अनिता मिंज,सदस्यों में रामलाल यादव,लरंगसाय पैकरा, सोमारू राम पैकरा, अलख निरंजन, इरफान अली को संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड अंबिकापुर कमलेश एक्का द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति में जो नया टीम बना है, उनसे अपेक्षा है कि वे किसानों के हित में काम करेंगे किसानों को दिक्कत न हो उसके लिए भाग दौड़ कर अपना काम ईमानदारी से करेंगे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से कहा कि क्षेत्र के किसानों को उनसे बहुत सारी उम्मीदे है पदाधिकारी प्रदेश सरकार की जो किसानों के लिए जो योजनाएं व नीति बनी है उसका किसानों के बीच प्रचार प्रसार कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करेंगे।
जपं उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा की नव नियुक्त समिति में महिला, युवा,एवं वृद्ध सभी वर्ग को शामिल किया गया है। सभी को एकजुट होकर खेती के नया तरीका के साथ नवाचार कर मंडी समिति को कितना आगे ले जाते है, उनकी जिम्मेदारी हैं कृषि उपज मंडी समिति को सभी नई दिशा देंगे। हमारी सुभकामना हैं, कांग्रेस पार्टी एवं मुख्यमंत्री की सोच है कि किसान मजदूर के अपेक्षाओं पर खरा उतरता है क्षेत्र के विधायक भी संवेदनशील हैं।
सभा को जनपद अध्यक्ष हुमन्त सिंह नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, नवनिर्वाचित मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, सहित अन्य ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक पांडेय ने किया. आभार व्यक्त संयुक्त संचालक कमलेश एक्का ने किया।
कार्यक्रम स्थल मंडी प्रांगण तक विधायक चिंतामणी महाराज एवं अन्य जनप्रतिनिधि स्थानीय तहसील कार्यालय से बस स्टैंड होते हुए करीब दो किमी दूर तक बाजे गाजे एवं आतिशबाजी के साथ पहुंचे।
इस दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष बहादुर राम, विनोद राम, नपं उपाध्यक्ष जावेद रहमानी, यूका जिला अध्यक्ष मुजस्सम नजर, अब्दुल्ला खान, राशिद आलम, सुशिल दुबे, सोनू अलि, श्रवण गुप्ता, छत्रपति,ललित निकुंज, पंकज दुबे, दिनेश कुजूर,संतोष इंजीयर,दीपक बुनकर,नीतीश तिर्की,एसडीएम कुसमी चेतन साहू, मंडी सचिव किसुन राम, वीपी शुक्ला, गिरधारी लाल, सहित किसान व जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति रही।
संसदीय सचिव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरीश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के द्वारा कुसमी तहसील स्थित शासकीय भवन का फीता काटकर संसदीय सचिव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अब इस कार्यालय में आकर ग्रामीण जन अपनी समस्या को रख सकेंगे। इस कार्यालय के उद्घाटन के बाद संसदीय सचिव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पैदल चलकर मंडी प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।


