सरगुजा
विशाल स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर 20 को
16-Jul-2022 9:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,16 जुलाई। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशाल स्वास्थ्य एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 जुलाई 2022 को किया जाएगा। इस शिविर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच उपचार का लाभ के साथ इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर पुण्य के भागी बन सकते हैं। शिविर प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस सिसोदिया ने शिविर स्थल पर रक्त दाताओं के लिए रिफ्रेशमेन्ट मरीजों के लिए बेड आदि की समुचित व्यवस्था करने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगा दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


