सरगुजा

बालक विद्यालय भटगांव में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मना
15-Jul-2022 8:04 PM
बालक विद्यालय भटगांव में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जुलाई।
पिछले दो वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विद्यालयों में अब फिर से विद्यार्थियों के बीच चहल पहल प्रारम्भ हो गई है और इसी कड़ी पुन: विद्यालयों में उत्सव प्रारम्भ हो गए हैं। इसी कड़ी में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया अतिथियों के द्वारा कक्षा 6वी एवं कक्षा 9वी के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत मिष्ठान खिलाकर किया और पुस्तक वितरित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन एसएमडीसी के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि श्री संजय सिंह ने किया।
विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरुप उद्बोधन सांसद प्रतिनिधि एवं एसएमडीसी सदस्य अशोक सिंह ने विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग आयोजित करने का सुझाव दिया।उद्बोधन के क्रम में वरिष्ठ नागरिक एवं एल्डरमैन मानिक चंद गुप्ता ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसएमडीसी के अध्यक्ष गणेश राजवाड़े ने उद्बोधन के माध्यम से विद्यालय परिवार का मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री बीरेंद्र गुप्ता,प्रधान पाठक सुखलाल गुप्ता,वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती इंदु सोनवानी एवं व्याख्याता संतोष गुप्ता जी ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किय।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री मोहन सिंह ने एवं संचालन व्याख्याता  राजकुमारी मेहता ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद आशीष बाजपेई,  गुड्डी बाई, बालो देवी,श्रीमती मनीषा सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अभिभावक एवं व्याख्याता कृष्ण गोपाल पाण्डेय, संजू गुप्ता व्याख्याता एवं शिक्षिका पूनम सिंह एवं विद्यालय के स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट