सरगुजा
अंबिकापुर,15 जुलाई। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि वे क्षेत्र का दौरा करने के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने आज समाज के विभिन्न लोगों से मुलाकात की और राजनीतिक सामाजिक स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक में भी अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं।
श्री साहू ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित कई ऐसी योजनाएं हैं, जो पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए है, उनके हित के लिए जो योजनाएं बनाई गई है, वह उन तक पहुंच रही हैं या नहीं, इसकी जानकारी भी उन्होंने अधिकारियों से समीक्षा बैठक में ली।
श्री साहू ने कहा कि वनांचल क्षेत्र में निवासरत पिछड़े वर्ग के लोग जिन्हें वन पट्टा देना है और जिनका जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है, ऐसी शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होंने अधिकारियों को सर्वे कराकर ज्यादा से ज्यादा वनांचल क्षेत्र में वन अधिकार पट्टा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
श्री साहू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ न्याय नहीं होने की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। शासन की जितनी भी योजनाएं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित है, उस पर किए जा रहे काम को उन्होंने संतोषप्रद बताया।
जहां भी कमियां हैं, उसे दूर करने के निर्देश दिए हैं।
श्री साहू ने यह माना कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार में फिलहाल कमी है, जिसे कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को शिविर लगाने के भी निर्देश दिए हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, महेश चंद्रवंशी, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।


