सरगुजा

28 गांवों को रघुनाथपुर उपतहसील खुलने से मिलेगा सीधा लाभ
15-Jul-2022 7:52 PM
28 गांवों को रघुनाथपुर उपतहसील खुलने से मिलेगा सीधा लाभ

   अब नहीं करना पड़ेगा 18 किमी का सफर     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 जुलाई।
सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा सरगुजा में पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों के साथ अपनी पहली मीटिंग में यह साफ तौर पर निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरगुजा जिले के प्रवास के दौरान की गई घोषणा को जल्द से जल्द पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसका परिणाम कुछ ही दिन में दिखने लगा है। बारह जुलाई को धौरपुर में नवीन एसडीएम कार्यलय की शुरुआत के बाद 13 जुलाई को कलेक्टर ने उपतहसील गठन का आदेश किया और अगले ही दिन 14 जुलाई को कुन्नी और आज रघुनाथपुर में उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सरगुज़ा जिला अंतर्गत तहसील लुण्ड्रा के राजस्व निरीक्षक मंडल रघुनाथपुर, मैनपाट तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल राजापुर तथा लखनपुर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल कुन्नी को अपवर्तित कर नवीन उप तहसील गठित करने का आदेश जारी कर दिया था, जिसके बाद आज छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को लुण्ड्रा तहसील अंतर्गत रघुनाथपुर में उपतहसील का शुभारंभ किया। उप तहसील रघुनाथपुर वर्तमान में सामुदायिक भवन में संचालित होगा।
 
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि लुण्ड्रा को उपतहसील का दर्जा देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब रघुनाथपुर से तहसील के कार्य के लिए 18 किलोमीटर की दूरी तय कर लुण्ड्रा नहीं जाना पड़ेगा, 14 जुलाई को कुन्नी और आज 15 जुलाई को लुण्ड्रा तहसील के रघुनाथपुर में उपतहसील कार्यलय का शुभारंभ हो चुका है।जल्द ही मैनपाट के राजापुर में भी उप तहसील का भी शुभारंभ किया जाएगा,जिसका आदेश कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा जारी कर दिया गया है, साथ ही 6 ग्रमीणों को कुल 80 हजार राशि का मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, आर एस ठाकुर, मुखदेव प्रसाद यादव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण अग्रवाल, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट