सरगुजा

एसडीएम व बीएमओ ने भोजन सेवा में दी मौजूदगी
12-Jul-2022 8:23 PM
एसडीएम व बीएमओ ने भोजन सेवा में दी मौजूदगी

मरीजों के परिजनों को बांटा भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,12 जुलाई।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से समाज के सहयोग से जिला अस्पताल रामानुजगंज में नि:शुल्क भारत माँ की रसोई (भोजन सेवा) चलाई जाती है। आज इस भोजन वितरण को खास बनाया एसडीएम गौतम सिंह व बीएमओ कैलाश कैवत्र्य ने। दोनों ने भोजन सेवा में अपनी उपस्थिति दी और मरीज के परिजनों को स्वयं भोजन बांटा।

साथ ही दोनों ने पौधारोपण कर 500 लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के हमारे संकल्प में सहृदय योगदान देने की इच्छा जताई।

एसडीएम और बीएमओ ने संस्था के सेवा कार्यों की तथा आकाश तिवारी मनोज प्रजापति रितेश कुशवाहा सहित टीम के सभी लोगों की सराहना करते हुए संस्था को सहकार्य करने का आश्वासन भी दिया।

आज के हमारे खास अतिथियों के साथ में पटवारी विनय पांडे, डॉ. उपेंद्र सोनी सहित अन्य वरिष्ट गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट