सरगुजा
लखनपुर,11 जुलाई। ग्राम बंधा के स्कूलों में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता की पत्नी व उनकी बेटी के द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया तथा कापी-पेन सहित स्कूल बैग प्रदाय किया गया। जरूरतमंद बच्चों को अपनी पढ़ाई आगे रखने के लिए सारी सुविधा देने की भी बात कही गई है।
सोमवार को लखनपुर के प्रतिष्ठित एवं हमेशा समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग करने वाले नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता राजेश अग्रवाल के द्वारा पत्नी सुनीता अग्रवाल और पुत्री आकृति अग्रवाल के द्वारा ग्राम बंधा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में पहुंचकर सबसे पहले बच्चों से मुलाकात की गई और शिक्षकों से चर्चा की गई कि जितने भी जरूरतमंद छात्र-छात्राएं हैं, उनको पढ़ाई के लिए कॉपी पेंसिल स्कूल बैग छाता रेनकोट सहित तमाम जरूरतों की वस्तुएं उन जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को दी जाएगी। छात्रों से मुलाकात करने के उपरांत राजेश अग्रवाल के परिवारों द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और यह भी कहा गया कि कोई भी बच्चा को स्कूल संबंधित वस्तुएं की जरूरत होने पर उनको तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे।


