सरगुजा

जंगली खुखड़ी खाने से परिवार के 5 की तबीयत बिगड़ी
11-Jul-2022 7:41 PM
जंगली खुखड़ी खाने से परिवार के 5 की तबीयत बिगड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 जुलाई।
जंगली खुखड़ी (मशरूम)खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगडऩे पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया, जिसमें 2 महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में जंगल में मिलने वाली खुखड़ी और पुटू को ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में भी लोग चाव से इसका सेवन करते हैं, पर कई बार जानकारी के अभाव में गलत खुखड़ी और पुटू की वजह से लोगों की जान पर भी बन आती है। आज ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां जंगली खुखड़ी खाने से एक परिवार के पांच लोगों को चक्कर आने शुरू हो गए।

अंबिकापुर से लगे ग्राम अखोरा कला के रहने वाले रामसृत राम ने बताया कि घर की महिलाएं आज जंगल से खुखड़ी लेकर घर लौटी थीं। जिसे घर में महिलाओं के द्वारा बनाया भी गया और खाने के कुछ देर बाद ही घर के सदस्यों को चक्कर आने शुरू हो गए। तत्काल सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।


अन्य पोस्ट