सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 जुलाई। एस. एम. पी. एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में सहज असहज स्पर्श के बारे में बच्चों को जानकारी देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर मीना मिश्रा थी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छों से स्वागत करके किया गया। स्वागत के पश्चात श्रीमती मीना मिश्रा जी ने सभी बच्चों को सहज एवं असहज स्पर्श को बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि अगर कोई आपको स्पर्श करे और उससे आपको अच्छा लगे तो ये सहज स्पर्श या गुड टच होता है। जैसे - आपके गालों को खींचना, प्यार से सिर पर हाथ रखना आदि। वहीं, जब कोई आपको इस तरह से स्पर्श करे कि आपको उससे बुरा लगे तो यह असहज स्पर्श या बैड टच होता है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि अगर आपके साथ कभी कोई ऐसा करता है तो आपको डरना नहीं चाहिए बल्कि उसे मना करना चाहिए और जरूरत पडऩे पर शोर मचाना चाहिए ताकि आसपास के लोग आपकी चीख सुनकर आपकी मदद को आ सकें।
इसके पश्चात संस्था की प्राचार्या श्वेता सिन्हा ने सहज एवं असहज स्पर्श के महत्त्व को बताते हुए कहा कि बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती है। हम अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं, लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को सहज एवं असहज स्पर्श के बारे में बताना भी बहुत जरुरी है। बच्चों को यह सारी जानकारी चित्रों के माध्यम से दी गई तथा बच्चों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया और अपने अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।


