सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 10 जुलाई। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिरकोतंगा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यालय का कमरा का छज्जा अत्यंत जर्जर हो चुका है, जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। क्षेत्र के ग्रामीण, प्रधान पाठक सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय का मरम्मत जल्द से जल्द करवाएं जिससे कि बच्चों के अध्ययन अध्यापन कार्य में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
इस संबंध में प्रधान पाठक राम विलास सिंह ने कहा है कि जो हमारे विद्यालय के छत के ऊपर हो चुका है कभी भी दुर्घटना हो सकती है बच्चों को अध्ययन अध्यापन कार्य में काफी परेशानी होती हैं।
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत सिरकोतगा के प्रधान पाठक द्वारा सूचना दिया गया है विद्यालय का छत अत्यंत जर्जर हो चुका है जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजा गया है उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जो कार्य करने के लिए बोला जाएगा उसके हिसाब से उचित कार्रवाई की जाएगी।


