सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,10 जुलाई।लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसंगी के आश्रित ग्राम छाता महुआ पारा में 2 साल से हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण परेशान है।ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हैंडपंप में ना ही पानी निकलता है और पानी निकलता भी है तो लाल पानी निकलता है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल के लिए डेढ़ किलोमीटर दूर पैदल जा कर पानी लाना पड़ रहा है। ग्राम में 35 परिवार निवासरत हैं,ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द हैंडपंप को तत्काल बनवाया जाए जिससे कि ग्रामीणों की समस्या दूर हो सके।
गांव के सरपंच के द्वारा एक बार हैंडपंप को बनवाया गया था लेकिन पानी लाल निकलने की वजह से पीने योग्य नहीं है।ग्रामीण पंच प्रभु राम, मंतोष, ज्योतिष, संतोष, बिगन, घासीराम कृष्णा विजय जयपाल जयसिंह अंजलि ईलाशो अंजू के द्वारा जल्द से जल्द बनाने की मांग की गई है।


