सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 जुलाई। एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों के द्वारा अपने सामाजिक एवं पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मेंडराकला के हाई स्कूल में पौधारोपण किया गया, जिसमें औषधीय एवं फलदार पौधे लगाए गए।
एनसीसी सीनियर के पूर्व छात्र सैनिकों के साथ ही साथ हाई स्कूल मेंडराकला की प्राचार्य भारती वर्मा एवं उनकी पूरी टीम का विशेष सराहनीय योगदान रहा। उनके विशेष सहयोग से न केवल पौधे लगे बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए बांस का ट्री गार्ड भी लगाया गया और विद्यालय परिवार ने पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्प भी लिया।
यह अभियान लगातार जारी रहेगा,एनसीसी के पूर्व छात्र सैनिकों ने राकेश तिवारी अध्यक्ष एवं संयोजक सैयद अख्तर हुसैन के साथ अजय तिवारी,आशीष पांडे,सुनील सिंह,एस.के.शेषाद्री ,राजेश शरण, ब्रम्हेश श्रीवास्तव ,सुभाष राय, त्रिभुवन सिंह, अभय तिवारी एवं हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती भारती वर्मा एवं सुनील पैकरा के साथ ही साथ विद्यालय के अन्य शिक्षक गण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे ।


