सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 जुलाई। सरगुजा पुलिस ने नवा बिहान अभियान के तहत नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दरिमा क्षेत्र से जहां 9 किलो गांजा बरामद किया है, वहंी अंबिकापुर बस स्टैंड के समीप से 150 अवैध नशीली इंजेक्शन को अपने कब्जे में किया है। दोनों के ही आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के विरुद्ध कार्रवाई करने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में जिला सरगुजा में नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान नवाबिहान चलाया जा रहा है।

इसी के तहत थाना प्रभारी दरिमा और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पि_ू बैग में एवं सफेद प्लास्टिक बोरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु गरा रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना मिलने पर टीम के साथ पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जसवंत (26) बरगवां थाना दरिमा का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 9 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। मामले में धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इसी क्रम में अम्बिकापुर की बस स्टैंड पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमित हालदार है, जो बलरामपुर जिले के तातापानी का रहने वाला है, दरअसल बस स्टैंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बस स्टैंड में एक युवक भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन को बिक्री करने ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर बाइक सवार एक युवक को हिरासत ले लिया। तलाशी लेने पर बैग में रखें 150 नग नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


