सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 8 जुलाई। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी शराब के नशे में थी, उसे वह खाना बनाने कहने पर झगडऩे लगी, जिससे पति ने चूल्हा में जलते हुए लकड़ी को बुझाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी तेजू राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी ने अपनी बेटी मोहरमनी की शादी शिवनंदन गोड निवासी बगदरी से 2016 से सामाजिक रीति-रिवाज से कराई थी, जिससे 3 बच्चे हंै। छ: जुलाई की दोपहर 3 बजे बगदरी का कोटवार ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि तुम्हारी लडक़ी मोहरमनी अपने ससुराल के अपने ही घर के कमरे में मरी पड़ी है, तब प्रार्थी ग्राम बगदरी आकर अपनी बेटी मोहरमनी के कमरे में जाकर देखा कि वह अपने ही कमरे के जमीन पर बिछाया हुआ बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी, जिसके शरीर में जगह-जगह डण्डा से मारपीट करने के चोट के निशान और कमरे में जगह-जगह खून के धब्बे भी देखा।
पुलिस द्वारा टीम गठित कर पता तलाश किया जा रहा था। संदेही पति शिवनंदन गोड़ से कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया और बताया कि 5 जुलाई को शाम करीब 7 बजे मजदूरी करके घर आया था, इसके दोनों बड़े बच्चे दादा-दादी के पास थे, छोटा बच्चा कमरे में सो रहा था। इसकी पत्नी मोहरमनी शराब पी हुई थी, जिसे आरोपी खाना बनाने को बोला और आग जलाने लगा। उसकी पत्नी नशे में हिल-डुल रही थी और इसे उल्टा सीधा बोलने लगी, तब यह उसे शांत रहने और सो जाने को बोला, जब इसकी पत्नी नहीं मानी, तब आरोपी गुस्से में आकर जलता हुआ लकड़ी के डंडे को बुझाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ कई बार वार किया और मोहरमनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी शिवनंदन गोड़ के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया।


