सरगुजा
बकरीद 10 को
06-Jul-2022 8:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,6 जुलाई। बकरीद की नमाज ईदगाह में सुबह 9 बजे पढ़ी जाएगी, जामा मस्जिद के पेश इमाम अबरार अहमद साहब पढ़ाएंगे। छूटे हुए नमाजियों की नमाज जामा मस्जिद में सुबह 9.15 बजे हाफिज व कारी असीम उद्दीन साहब पढ़ाएंगे।
जेल में सुबह 9 बजे मौलाना दिलकश रजा साहब नमाज पढ़ाएंगे, तकिया मजार शरीफ में सुबह 9 बजे मौलाना मोईन साहब नमाज पढ़ाएंगे। अंजुमन कमेटी हर साल की तरह इस वर्ष भी इस प्रोग्राम को संपन्न कराने हेतु व्यापक तैयारी की है।
अंजुमन कमेटी अपने सभी भाइयों से अपील करती है कि कुर्बानी की रस्म पर्दे में किया जाए तथा सभी की भावनाओं का ख्याल रखा जाए। इस त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के रूप में मनाया जाए ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


