सरगुजा

देर रात साइकिल दुकान में शटर तोड़ते घुसी पिकअप
06-Jul-2022 8:07 PM
देर रात साइकिल दुकान में शटर तोड़ते घुसी पिकअप

अंबिकापुर, 6 जुलाई। नगर के देवीगंज मार्ग में बीती देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप बालेंद्र साइकिल स्टोर में शटर तोडक़र घुस गई। गनीमत है कि दुकान के अंदर कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि नगर के घुटरा पारा क्षेत्र से बीती रात लगभग 1 से 2 के बीच पिकअप में सवार 4 से 5 लडक़े शहर में चाय पीने की तलाश में गाड़ी दौड़ा रहे थे। संगम चौक में सडक़ के किनारे खड़ी एक सफारी को पिकअप सवार ने ठोकर भी मारी। उसके बाद देवीगंज मार्ग स्थित बालेंद्र साइकिल स्टोर में पिकअप शटर तोड़ते हुए अंदर घुस गई। जिस तरह से शटर क्षतिग्रस्त हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिकअप कितनी रफ्तार में होगी। घटना के बाद से पिकअप में सवार मौके से फरार हो गए।


अन्य पोस्ट