सरगुजा

प्रदेश में लगे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा-आजाद सेवा संघ
05-Jul-2022 9:33 PM
प्रदेश में लगे क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा-आजाद सेवा संघ

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 जुलाई।
आजाद सेवा संघ का स्थापना दिवस स्थानीय आजाद चौक अंबिकापुर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें संघ के प्रेरणास्रोत चंद्रशेखर आजाद की फोटो पर फूल अर्पण करके उन्हें याद किया गया और उनके उद्देश्यों पर चलने की प्रतिज्ञा ली।

आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमारा संगठन एक गैर राजनीतिक संगठन है, जो 5 जुलाई 2017 को स्थापना हुई थी और यह संगठन रजिस्टर्ड भी है, हमारा संगठन आज़ाद सेवा संघ महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी के उद्देश्यों पर चलता है, हमारे संगठन के द्वारा आज लगभग 5 साल से अंबिकापुर के आजाद चौक में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा (मूर्ति)स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है। हमारे संगठन के द्वारा नगर निगम प्रशासन को भी अनेकों बार ज्ञापन दिया गया है, पर उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मुख्यमंत्री से यह मांग की कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर एक शहर में चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा स्थापित किया जाए, जिससे युवा पीढिय़ों में एक बहुत ही अच्छा संदेश जा सके।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद सेवा संघ के मुख्य संरक्षक आलोक दुबे, संरक्षक प्रवीण गुप्ता, संरक्षक राजेश सिंह सिसोदिया, गोपाल सिन्हा, रणवीर सिंह, तरुणेंद्र पांडेय, नज़बहुल, प्रतीक गुप्ता, संगीता, अतुल गुप्ता, हर्ष गुप्ता, रवि गुप्ता, अमन सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुभाष चौहान, रितेश यादव, दिलेश्वर ठाकुर,  अंकित हर्ष गुप्ता, नौशाद खान, स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट