सरगुजा

पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने पौधारोपण
02-Jul-2022 9:05 PM
पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 जुलाई।
एनसीसी सीनियर ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने राकेश तिवारी की अध्यक्षता एवं संयोजक सैयद अख्तर हुसैन के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने पौधारोपण किया।

आज पौधारोपण की शुरूआत केशवपुर के हाईस्कूल के प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण कर किया गया, जिसमें आम ,कटहल, मुनगा,जामुन ,नीम ,पीपल ,मौलश्री, अर्जुन के पौधे शामिल थे। पौधों को वर्मी कंपोस्ट एवं पानी देकर रोपण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीसी के वरिष्ठ सदस्य सुजीत चतुर्वेदी, अजय तिवारी ,देवराज बाबरा, एस. के. शेषाद्रि,सुनील सिंह, प्रणव चक्रवर्ती,सुभाष रॉय, अभय तिवारी, विकास श्रीवास्तव,त्रिभुवन सिंह, आदित्य पांडेय आदि शामिल थे। यह कार्यक्रम अनवरत चलेगा, साथ ही जहां कहीं भी पौधे लगाने के लिए जगह की उपलब्धता मिलेगी, एनसीसी सीनियर ग्रुप उसमें अपनी सहभागिता निभाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में अगला वृक्षारोपण कार्यक्रम मेन्द्राकला के हाईस्कूल में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट