सरगुजा

श्योर स्माइल दंत चिकित्सालय के नए संस्थान का उद्घाटन
02-Jul-2022 9:00 PM
श्योर स्माइल दंत चिकित्सालय के नए संस्थान का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जुलाई।
अम्बिकापुर नगर में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में 13 वर्षों से विशिष्ट पहचान बनाने वाली संस्था श्योर स्माइल दंत चिकित्सालय एवं अर्थोडेंटिक सेंटर का नए स्थल रिंग रोड मिशन चौक केदारपुर में पूर्व सांसद कमलभान सिंह, अंबिकापुर नगर निगम महापौर डॉ. अजय तिर्की, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अजय अग्रवाल, अखिलेश सोनी, आलोक दुबे की उपस्थिति में डॉ. एके दुबे के परिवार के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा शुभारंभ किया गया।

श्योर स्माइल दंत चिकित्सालय एवं अर्थोडेंटिक सेंटर के संचालक डॉ. एके दुबे व डॉ. अंकित दुबे ने बताया कि मिशन चौक स्थित नए संस्थान में दांतों से संबंधित हर प्रकार की बीमारी का उपचार संस्थान में किया जाता है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण से सुसज्जित चिकित्सालय में मरीजों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।

शुभारंभ के अवसर पर शहर के जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी ने डॉ. एके दुबे को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि श्योर स्माइल दंत चिकित्सालय एवं अर्थोडेंटिक सेंटर का शुभारंभ सात जून 2009 को रिंग रोड चोपड़ापारा में सरगुजांचल के वरिष्ठ चिकित्सक स्व. डॉ कृपाशंकर त्रिपाठी ने किया था। उसके बाद से यह दंत चिकित्सालय, सेवा और विश्वास का पर्याय बनता चला गया। 13 वर्षों के सफर में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद यह चिकित्सालय अब नए संस्थान में मरीजों के लिए बेहतर सुविधाओं के साथ आरंभ हुआ है।


अन्य पोस्ट