सरगुजा
लखनपुर, 29 जून। नगरी क्षेत्र में जंगली बंदर ने आतंक मचाते हुए 3 तीन लोगों को अब तक काट चुका है और कई के ऊपर हमला किया जा चुका है। वन विभाग के द्वारा बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हंै।
लखनपुर नगरी क्षेत्र में अज्ञात जंगली बंदर ने मचाया आतंक जानकारी अनुसार लखनपुर के भुइयां पारा व वार्ड क्रमांक 9 में एक अज्ञात बंदर के द्वारा कई लोगों की काटने की जानकारी आ रही है, जिससे लोगों में बंदर से दहशत व्याप्त है। जंगली बंदर खुलेआम घूम रहा है।
वन विभाग को नगरवासियों द्वारा सूचना दिया गया है, जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गई है कि बंदर से दूरी बनाए रखें और उससे छेडख़ानी न करें, जल्द से जल्द बंदर को पकड़ कर जंगल में छोडऩे का भी कार्य किया जाएगा। बंदर खुले आम बस स्टैंड से लेकर एनएच रोड के लोगों के छतों पर चढक़र आना जाना लगा हुआ है, तीन-चार दिनों से आतंक फैला हुआ। नगर के तीन लोगों को अभी तक जिनका नाम क्रमश: बसंतराम. लट्टीराम. नजमुन निशा के ऊपर ऊपर हमला कर दाँत से काट चुका है।
घायल तीनो को लखनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्हें प्राथमिक उपचार के दौरान रेबीज का इंजेक्शन लग चुके हैं। घायल के परिजनों द्वारा शासन से मुआवजे की मांग की है तथा उक्त जंगली बंदर को जल्द से जल्द कब्जे में लेकर जंगल में छोडऩे की बात कही जा रही है।
इस संबंध पर लखनपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर सूर्यकांत सोनी से बात करने पर बताया गया कि नगरवासी बंदर से स्वयं की सुरक्षा करते हुए सतर्क रहें, बंदर को न छेंड़े और न ही मारें, वह अपनी मर्जी से जंगल की ओर चला जाएगा, मैं अपनी तरफ से जानकारी ऊपर के अधिकारियों को दे दे रहा हूं तथा उसे पकडऩे की कोशिश की जाएगी और ले जाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।


