सरगुजा

बाक्साइट परिवहन में लगे ट्रक चालकों को टीआई ने दी समझाइश
29-Jun-2022 8:49 PM
बाक्साइट परिवहन में लगे ट्रक चालकों को टीआई ने दी समझाइश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 29 जून।
हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अधीनस्थ बॉक्साइट माइंस सामरी से बाक्साइट परिवहन होने वाली ट्रकों के बेलगाम स्पीड व यातायात नियमों को ताक पर रख कर हो रहे परिवहन पर अंकुश लगाने देर रात अचानक थाना प्रभारी कुसमी रमेश मरकाम ने स्थानीय बस स्टैंड पर एक-एक कर ट्रकों को चेकिंग कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर छोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि कुसमी से लगे सामरी क्षेत्र में कई वर्षों से हिण्डालको इंडस्ट्रीज सामरी के द्वारा ठेकेदारी प्रथा से बाक्साइट खदानों में माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग कराया जा रहा है। यहाँ से रोजाना कई दर्जन ट्रक बाक्साइट पत्थर लेकर छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य झारखंड व उत्तरप्रदेश जाती हैं, जहां से बाक्साइट डम्पिंग कर वापिस माइनिंग स्थल सामरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न खदानों में आती है। ज़्यादा से ज्यादा ट्रिप लगाने के कारण ट्रक बेलगाम होकर चलती है। बाक्साइट खादानों से बाक्साईट लेकर गुजरने वाली ट्रकों को कई नियमों का पालन करना है, किंतु बाक्साईट परिवहन में नियमों का पालन सुचारू रूप से नहीं होने की जानकारी पर कुसमी थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने मंगलवार की देर रात नो एंट्री के समय से ही ट्रकों को रुकवा कर सघन जांच की। इस दौरान नियमों के बंधनों को तोडक़र चलने वाली ट्रकें पकड़ में आई, जिन्हें थाना प्रभारी ने जांच में बाद समझाइश देकर छोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बेलगाम होकर चलने वाली ट्रकों को यातायात व्यवस्था बरकरार रखने तथा शहरी व आबादी वाले स्थानों पर धीमी गति से वाहन चलाने की जानकारी दी गई है। कई ट्रकों में परिचालक नहीं मिले तथा नशे की हालत में भी चालक ट्रक चलाते हुए पकड़ आये हैं, जिन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर अभी छोड़ा गया है। समय-समय पर कानून व्यवस्था बनाये रखने जांच होती रहेगी। ट्रक चालकों की मनमानी लगातार होने पर विशेष अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कुसमी थाना प्रभारी रमेश मरकाम दल-बल सहित उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट