सरगुजा

राजस्थान कोयला संकट से काफी परेशान-शर्मा
28-Jun-2022 7:54 PM
राजस्थान कोयला संकट से काफी परेशान-शर्मा

चौथी बार सरगुजा पहुंचे सीएमडी ने कलेक्टर-एसपी से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 जून।
राजस्थान में कोयला संकट के बीच चौथी बार सरगुजा पहुंचे राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सीएमडी राजेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को सरगुजा कलेक्टर से मुलाकात करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान अभी कोयले के क्राइसिस के चलते बहुत परेशान है।

राजस्थान में 40340 मेगावाट की विद्युत परियोजना पूरी तरह छत्तीसगढ़ के सरगुजा पर निर्भर है। राजस्थान पर जो विद्युत का खतरा मंडरा रहा है, उसे लेकर राजस्थान सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एवं वह छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी, पीसीसीएफ, एससीएस, डीजीपी से मुलाकात कर अवगत करा दिए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि आज वह सरगुजा कलेक्टर से भी मुलाकात किए हैं, सभी जगह से उन्हें पूरा सहयोग कराने का आश्वासन मिला है।

श्री शर्मा ने कहा कि सरगुजा के उदयपुर परसा कोल ब्लॉक में जबसे माइनिंग शुरू हुआ है, क्षेत्र का समग्र विकास हुआ है, वहां दसवीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल जिसमें मुफ्त शिक्षा दी जा रही है, 25 हजार लोगों को रोजगार मिला है। सीएसआर मद अंतर्गत कुटीर उद्योग, मसाला व अन्य उद्योग चल रहे हैं। अभी वर्तमान में हम वहां 100 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इसके लिए कलेक्टर से बात किए हैं, अगर उन्हें तत्काल प्रभाव से जमीन मिल जाता है तो वह इसके लिए काम शुरू कर देंगे।

उन्होंने बताया कि 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर में हसदेव अरण्य वन क्षेत्र है, जिसमें से हमने 4 हजार हेक्टेयर जमीन माइंस के लिए ली है। 2013 से 2022 तक अब तक 80 हजार पेड़ कटे हैं, जिसमें से 40 लाख पेड़ लगाए जा चुके हैं तथा 2 हजार पेड़ों.को ट्रांसप्लांट किया जा चुका है।

परसा केते कोल ब्लाक के लिए अभी 1 साल के अंदर सिर्फ 10 हजार पेड़ कटेंगे, उसका हम 10 गुना पेड़ लगाएंगे। इस परियोजना के शुरू होने से 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा।

श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को माइनिंग से प्रति वर्ष ढाई सौ करोड़ रुपए का टैक्स मिलता है। अभी देश को कोयला की आवश्यकता है, कोयला कहीं नहीं मिल रहा है।
 
आज विदेशों से 5 गुना दर पर कोयला खरीद रहे हैं, जब अपने यहां बड़ा कोल माइंस है तो अपने यहां माइनिंग कुछ लोगों के द्वारा नहीं करने दिया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि मेरी यहां चौथी यात्रा है आप समझ सकते हैं कि कितनी बड़ी चिंता है।
 
श्री शर्मा ने कहा कि वह कलेक्टर से मुलाकात किए, उन्हें पूरा सहयोग का आश्वासन मिला है और उन्होंने शीघ्र माइनिंग प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया है।

सीएमडी श्री शर्मा ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता से भी मुलाकात की और खदान क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सहयोग बनाए रखने धन्यवाद किया और इसे जारी रखने की अपील की।


अन्य पोस्ट