सरगुजा
5 साल से बेकार पड़े हैं पाइप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जून। जल संसाधन विभाग के तत्कालिक अधिकारियों द्वारा एमएस सिलैंडरिकल पाइप बिना किसी प्रस्ताव और बिना किसी कार्ययोजना के नहर में लगाने के लिए मंगवाए गए थे,जो विगत लगभग पांच वर्षों से विभिन्न जलाशयों के नजदीक रखे गए हैं।
नहर का तो अता-पता नहीं है, परंतु 5 वर्षों से नहर में लगाने के लिए यह पाइप रखे गए हैं, जो लाखों रुपए लागत से खरीदे गए थे। जल संसाधन विभाग के अधिकारी इसे खरीद कर लगवाना भूल गए।
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग में पदस्थ तत्कालिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर विगत 5 वर्षों में अनियमितता के कई गंभीर आरोप लगे, यहां तक की तत्कालीन अधिकारियों पर दो-दो प्राथमिकी. 420 के दर्ज हुए,वहीं दर्जनों शिकायत लंबित हैं।
तत्कालीन अधिकारियों द्वारा जलाशयों से निकलने वाली नहर में लगाने के लिए नियम-कानून को ताक में रखकर लाखों रुपए के स्टील सिलैंडरिकल पाइप खरीदी किए गए थे। जिस समय पाइप खरीदी की गई, उस समय इसकी कोई उपयोगिता नहीं थी, आज 5 वर्ष के बाद भी वही स्थिति है।
यह पाइप आज भी ग्राम सनावल, आनंदपुर सहित अन्य ग्रामों में रखे हुए हैं। ग्रामवासी आज भी इंतजार में है कि यह पाइप लगेगा एवं हमारे खेतों तक पानी पहुंचेगा।
कमीशन के चक्कर में हुई थी खरीदी
विभाग के सूत्र बताते हैं कि तत्कालीन ठेकेदार एवं अधिकारी से सेटिंग कर बिना उपयोगिता के स्टील सिलैंडरिकल पाइप की खरीदी कर ली गई एवं विभिन्न जलाशयों के पास इसे रख दिया गया, परंतु इसकी उपयोगिता थी ही नहीं। बीते 5 वर्षों में तत्कालीन अधिकारियों के द्वारा नहर और एनीकट गेट मरम्मत के नाम पर भी करोड़ों रुपए के बिल लगाकर राशि आहरित कर ली गई, परंतु मौके पर कुछ भी काम नहीं कराया गया, वहीं सर्वे के नाम पर भी करोड़ों रुपए के वारे न्यारे कर दिए गए।


