सरगुजा
पांच सहकारी समितियों का पंजीयन होगा निरस्त
23-Jun-2022 8:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,23 जून। जिले के पांच सहकारी समितियों का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं अम्बिकापुर द्वारा किया जा रहा है।
उप पंजीयक ने बताया है कि खनिज सहकारी समिति मर्यादित फतेहपुर का पंजीयन क्रमांक 2892 एवं 1893, अम्बिका खनिज सहकारी समिति मर्यादित फतेहपुर का पंजीयन क्रमांक 2010 प्राथमिक श्रम ठेका सहकारी समिति मर्यादित चठिरमा पंजीयन क्रमांक 1851 एवं प्राथमिक लेबर सहकारी समिति मर्यादित चठिरमा पंजीयन क्रमांक 2115 का पंजीयन निरस्त होगा। उन्होंने बताया कि पांचां सहकारी समितियों को पंजीयन निरस्त करने संबंधी वैधानिक सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने उपरोक्त सहकारी समितियों के सदस्यों लेनदारों व देनदारों को लेन-देन के संबंध में विवरण प्रस्तुत करने कहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे