सरगुजा

दिव्यांग को मिला मेट का काम
20-Jun-2022 8:09 PM
दिव्यांग को मिला मेट का काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,20 जून।
दिव्यांग विदेश अब बेरोजगार नहीं रहेगा, उसे मनरेगा में मेट का काम मिल गया है। प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने दिव्यांग विदेश की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जनपद सीईओ को मनरेगा में मेट का कार्य दिलाने के निर्देश दिए।

अम्बिकापुर जनपद पंचायत अंतर्गत क्रांतिप्रकाशपुर निवासी 26 वर्षीय पैर से दिव्यांग विदेश डंडा के सहारे चलते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण गुजर बसर करने में काफी दिक्कत हो रही थी। काफी समय से वह रोजगार की तलाश में था। सोमवार को कलेक्टर से रोजगार के लिए निवेदन करने आया था।

प्रभारी कलेक्टर ने श्री विदेश की समस्या का निराकरण करते हुए अम्बिकापुर जनपद सीईओ को तत्काल मनरेगा में मेट का काम देने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुपालन में जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी के द्वारा श्री विदेश को उसके गांव में ही मनरेगा में मेट का काम दिया गया।


अन्य पोस्ट