सरगुजा

पीकेसीएल कोयला खदान ने वार्षिक सुरक्षा पखवाड़े में जीते 10 पुरस्कार
20-Jun-2022 7:58 PM
पीकेसीएल कोयला खदान ने वार्षिक सुरक्षा पखवाड़े में जीते 10 पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जून।
परसा केते कोलियरीज लिमिटेड (पीकेसीएल) को खान सुरक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की पीकेसीएल खुली खदान परियोजना को यह पुरस्कार वर्ष 2020 और 2021 में परसा ईस्ट और केते बासेन खुली खदान में वार्षिक सुरक्षा पखवाड़े में खान सुरक्षा में समग्र और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।

वार्षिक सुरक्षा पखवाड़ा पुरस्कार समारोह का आयोजन भारत की महारत्न कंपनी दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) द्वारा खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वाधान में कोरबा में कल किया गया। यह सुरक्षा पखवाड़े के मानकों के कई अलग-अलग श्रेणियों के अंतर्गत ग्रुप एफ के मेगा ओपनकास्ट माइन्स की श्रेणी में डंप रिक्लेमेशन, सामान्य कार्य, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, हाउसकीपिंग, प्रचार और सुरक्षा जागरूकता, सुरक्षा प्रबंधन योजना इत्यादि के लिए 10 विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, सरफेस माइनर ऑपरेटर, एचईएमएम ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड टेस्ट इत्यादि की श्रेणियों में नौ व्यक्तियों को पुरस्कार मिला।

इस समारोह में पुरस्कारों का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार खान सुरक्षा महानिदेशक तथा अध्यक्ष के तौर पर उपस्थित प्रेम सागर मिश्रा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसईसीएल ने किया।

पुरस्कार वितरण के पश्चात दोनों अतिथियों ने सुरक्षा के मानकों को बनाए रखने और शून्य हानि प्राप्त करने और सुरक्षा के सभी मानकों को बनाए रखने के लिए पीकेसीएल ओपनकास्ट माइन की टीम के प्रयासों की सराहना की।

पीकेसीएल की तरफ से क्लस्टर हेड सरगुजा मनोज कुमार शाही, खदान प्रबंधक राजीव रमन, अश्विनी कुमार चौहान तथा अन्य स्टाफ ने पुरस्कार ग्रहण किया।

श्री शाही ने खदान को गौरवान्वित करने के लिए पूरी खनन टीम के प्रयासों की सराहना की और सही दृष्टिकोण और शून्य हानि के साथ बेंचमार्क को बनाए रखने के लिए आगे के प्रयासों पर जोर दिया।


अन्य पोस्ट