सरगुजा
करंट से गाय-बछड़े की मौत
18-Jun-2022 8:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,18 जून। नगर के सरगंवा पैलेस के सामने करंट लगने से गाय और बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सरगंवा पैलेस के सामने सुनैना तिवारी की गाय और बछड़ा भागते-भागते जमीन में लगे ट्रांसफार्मर के तार की करंट के चपेट में आ गए और मौके पर दोनों की मौत हो गई। मौके पर पशु क्रूरता निवारण समिति की टीम भी पहुंची।
एसपीसीए सदस्य और मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र के संचालक ने बताया कि लोग गायों को उपयोग के बाद खुले छोड़ देते हैं, जिसकी वजह से घटनाएं होती रहती हंै, परंतु गलती बिजली विभाग की है। ट्रांसफार्मर से होकर जमीन तक आने वाली बिजली की चपेट में इंसान भी आ सकता था, इतनी बड़ी लापरवाही मामले में कार्रवाई के लिए एफआईआर करवाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


