सरगुजा

मानव तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार
15-Jun-2022 8:42 PM
मानव तस्करी के आरोप में 2 गिरफ्तार

नाबालिग आंध्रप्रदेश से बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,15 जून।
मानव तस्करी के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैवहीं नाबालिग अपहृता को लखनपुर पुलिस ने आंध्रप्रदेश से बरामद किया।

मामला पुलिस थाना लखनपुर जिला सरगुजा का है, जहां 29 अप्रैल को प्रार्थी की नाबालिग छोटी बहन अपहृता बोली कि मैं दादी के घर फुलचुही सिलाई मशीन लेने जा रही हूँ, बोलकर घर से निकली कि जो शाम तक घर वापस नहीं आने पर पास पड़ोस एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किया, जो नहीं मिलने पर थाना लखनपुर में रिपोर्ट किया था। जिस पर लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु प्रशिक्षु भा.पु. से रोबिनसन गुडिया थाना प्रभारी लखनपुर के द्वारा थाना लखनपुर से टीम गठित कर आंध्रप्रदेश रवाना किया गया। थाना लखनपुर की पुलिस टीम आंध्रप्रदेश जाकर पीडि़ता / अपहृता एवं संदेही को थाना लाया गया। पीडि़ता से महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर आरोपिया चांदनी राजवाड़े उर्फ रुकमेन (23) सिगीटाना एवं भगवत सिंह (21) राजापुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर के द्वारा अधिक पैसा का लालच देकर बहला फुसलाकर आंध्रप्रदेश ले जाना बताया गया।

आरोपियों के विरूद्ध धारा 366, 370, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से उपरोक्त धारा जोड़ी जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट