सरगुजा
मतरानी साहू का निधन
06-Jun-2022 8:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 6 जून। लखनपुर बाजार पारा निवासी मतरानी साहू पति श्री राम औतार का निधन सोमवार को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे राम औतार की पत्नी व प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान सुरेन्द्र साहू, अधिवक्ता नोटरी कन्हैया साहू की माता थीं। उनका अंतिम संस्कार आज शिवपुर मुक्ति धाम में किया गया। उनके निधन से बजार पारा में शोक का माहौल है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


