सरगुजा

पौधारोपण व रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
05-Jun-2022 8:51 PM
पौधारोपण व रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

रासेयो एवं इको क्लब ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 5 जून।
शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

 विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व पर्यावरण दिवस थीम 2022 ‘केवल एक पृथ्वी’ पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर, विवेकानंद युवा क्रांति, युवा सेना सीतापुर, सर्व आदिवासी समाज एवं एबीसी सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई। इस अवसर पर हाई स्कूल में सभी लोग एकत्रित होकर पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ लिया और 200 पौधे वन विभाग ने प्रदान किए। जिसे सभी स्वयंसेवक, विद्यार्थी एवं आम नागरिकों द्वारा स्लोगन, रैली एवं एक पेड़, एक जिंदगी के माध्यम से रैली निकाली गई।

रैली सीतापुर तहसील कार्यालय से होते हुए तहसीलदार आवासीय परिसर में शशिकांत दुबे तहसीलदार द्वारा पौधे रोपित एवं सुरक्षा का भी उपाय की व्यवस्था की गई। इसके पश्चात जयस्तंभ चौक होते हुए पुलिस थाना परिसर में एकत्रित होकर थाना प्रभारी एवं नौजवानों द्वारा पौधे रोपित किए गए।
 राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब प्रभारी डॉ. रोहित बरगाह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय कैंपस में भी वृक्षारोपण सुरक्षा के साथ रोपित किए गए। डॉ. रोहित कुमार बरगाह रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ने इस अवसर पर स्वयं सेवकों, छात्र एवं लोगों को संबोधित किए और संदेश देते हुए कहा कि प्रकृति हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। इसकी सुरक्षा के लिए हम सभी को आगे आकर कार्य करना होगा क्योंकि पृथ्वी का हरा भरा वातावरण हमारी जिंदगी और स्वास्थ्य को प्रभावित करती है।

रासेयो स्वयंसेवकों ने स्टेडियम के बाजार में लोगों को निशुल्क पौधे वितरित किए। इस विशेष आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह, संतोष कुमार बेक, मनीष गुप्ता, वीरेंद्र टोप्पो वरिष्ठ नागरिक, चंथू खलखो, लखन सिदार, विराट भोय अध्यक्ष युवा सेना सीतापुर, कविता सरिता हसदा, अरुणा प्रधान, पूजा एक्का एवं विवेकानंद युवा क्रांति, सर्व आदिवासी समाज सीतापुर, एबीसी सोसायटी, युवा सेना सीतापुर आदि के सक्रिय कार्यकर्ता और सीतापुर के सभी पत्रकार, मीडिया उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट