सरगुजा

चोरों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन-ग्रामीण
05-Jun-2022 8:31 PM
चोरों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा उग्र आंदोलन-ग्रामीण

लखनपुर,5 जून। रविवार को लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजपुरीकला में लगातार हो रही चोरी से तंग ग्रामवासियों ने लामबंद होकर चोरी की घटना में अंकुश लगाने के लिए जिला के उच्च अधिकारी एवं आईपीएस थाना प्रभारी से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने की स्थिति में उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने के लिए निर्णय लिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु रॉबिंसन गुडिय़ा से पूछे जाने पर बताया कि कि ग्राम रजपुरी कला सहित आसपास क्षेत्रों में कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा छोटी मोटी चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही है, जिसे लेकर रात्रि कालीन पेट्रोलिंग गस्त और तेज कर दी गई है तथा ग्राम रजपुरी कला में एक-दो दिन के अंदर चली थाना भी लगाया जाएगा, जिससे लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

ग्राम रजपुरी कला में हो रही लगातार चोरी की घटना को देखते हुए ग्रामीणों के द्वारा आज गांव में बैठक आहुत की गई, जिसमें मुख्य रुप से पीडीएफ सोसायटी में 16 बोरी चावल अज्ञात 4 चोरों के द्वारा पार करने की कोशिश की गई शुक्रवार की रात 3 जून उचित मूल्य दुकान का चैनल गेट का राड को फैलाकर 16 बोरी चावल को निकाल कर आंगनबाड़ी के सामने इक_ा कर पार करने की कोशिश की जा रही थी ।

तभी अचानक सुधु राम वह सुखराम राजवाड़ा के द्वारा देखा गया कि चारों चोर के द्वारा 16 बोरी चावल आंगनबाड़ी के सामने निकालकर पार करने के लिए रखा गया है उनके द्वारा हलचल मचाने पर आसपास के ग्रामीणों के द्वारा एक चोर को पकड़ लिया गया तथा पकडक़र 112 में डायल कर उसे सौंपा। पुलिस के द्वारा 151 की धारा लगाकर चालान किया गया था चोर की जमानत हो गई थी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह चोरी की घटना दूसरी बार हो चुकी है तथा पुलिस थाना में शिकायत करने के बाद भी उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और इससे पहले बिगन राम सोमनाथ धनी वह सेवक राम का ट्रैक्टर का 4 बैटरी भी पार हो चुका है तथा सिंटेक्स सूरज यादव क भी चोरी हो चुका है।

रजपुरी के शिव मंदिर में एंपलीफायर व चंगा वह दान पेटी भी चोरी हो चुकी है और इससे पहले प्रीतम किराना स्टोर में भी किराना सामान भी किया जा चुका है तथा चाणक्य दास की ओमनी से लाखों का कपड़ा भी पार हो चुका है और सीसीटीवी कैमरा में उस चोर का चेहरा भी लोड हो चुका था जो कि पुलिस थाना में फोटो जमा है लेकिन अभी तक उन अज्ञात चोरों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस थाना में भी इसकी शिकायत हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात चोरों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा ग्राम रजपुरी में उग्र आंदोलन व चक्काजाम किया जाएगा।

 ग्रामीणों में ब्रह्मा प्रजापति सुधु राम श्रूजन राजवाड़ा परशुराम सूरज यादव जगरनाथ देव नारायण राम चरण सोमार साए धर्मेंद्र करलू दास मंगल प्रजापति चेतन गणेश सैनाथ व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट